‘दोस्ताना-2’ में इस नए चेहरे को मौका देंगे करण जौहर

‘दोस्ताना-2’ में इस नए चेहरे को मौका देंगे करण जौहर

करण जौहर

मुंबई/भाषा। फिल्म निर्माता करण जौहर अपने बैनर तले बनने जा रही आगामी फिल्म ‘दोस्ताना-2’ में नवोदित कलाकार लक्ष्य को मौका देने जा रहे हैं। वर्ष 2008 में बनी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल ‘दोस्ताना-2’ में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ लक्ष्य ने चार अनुबंध किए हैं जो फिल्मों और डिजिटल प्रोजेक्ट से संबंधित हैं। टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके लक्ष्य को ‘दोस्ताना-2’ के लिए ऑडिशन तथा फोटो शूट सहित कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

एक बयान में करण ने कहा, हम फिल्म उद्योग में नई प्रतिभाओं को अवसर देने में यकीन रखते हैं। हमें गर्व है कि अब तक हम 20 से अधिक फिल्म निर्माताओं तथा सात कलाकारों को पहली बार मौका दे चुके हैं। इस कड़ी में नया नाम लक्ष्य का है जो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

करण ने कहा, ‘हम उन्हें दोस्ताना-2 में मौका देंगे। ऑडिशन और फोटो शूट सहित कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद उन्हें चुना गया है।’ सीक्वल की प्रथम फिल्म ‘दोस्ताना’ में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'