‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगे अजय देवगन, संजय दत्त, परिणीति और सोनाक्षी

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगे अजय देवगन, संजय दत्त, परिणीति और सोनाक्षी

bhuj the pride of india stars

मुंबई/भाषा। युद्ध पर आधारित फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क नजर आएंगे। निर्माताओें ने बुधवार को इसकी घोषणा की। फिल्म का निर्माण कर रहे भूषण कुमार ने ट्विटर पर यह खबर दी है। उन्होंने लिखा कि ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म के लिए अजय देवगन, संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डुग्गुबाती और एमी विर्क का स्वागत है।

फिल्म की पटकथा का लेखन और निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाएंगे जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान भुज हवाईअड्डे के प्रभारी थे।

पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी किए जाने के बावजूद कार्णिक सहित 50 वायुसेना अधिकारियों और 60 सैन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे की सुरक्षा और इसका परिचालन किया था। बमबारी के कारण भुज हवाईअड्डे की हवाईपट्टी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन कार्णिक और उनकी टीम ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से इसका पुन: निर्माण किया था ताकि भारतीय सैन्य अधिकारियों को लाने ले जाने वाले विमानों की आवाजाही निर्बाध रहे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
शाह ने कहा कि देश की जनता मोदी को 400 सीटें देने का मन बना चुकी है
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
कांग्रेस को एक और झटका, इस सीट से उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से कर दिया इन्कार!
दिल्ली की 200 स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम