मुंबई/भाषाप्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी काजोल की अगली फिल्म १४ सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी। फिल्म का नाम ‘इला’’ रखे जाने की संभावना है। इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले ऋद्धि सेन भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे और नेहा धूपिया ड्रामा प्रशिक्षक के किरदार निभाती दिखेंगी। यह फिल्म आनंद गांधी के गुजराती नाटक ‘बेटा कागदो’’ पर आधारित है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन और जयंतीलाल ग़डा (पेन इंडिया लिमिटेड) ने किया है।
Comment List