ठाणे सीडीआर घोटाला आरोप बेतुका : नवाजुद्दीन
ठाणे सीडीआर घोटाला आरोप बेतुका : नवाजुद्दीन
मुम्बई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम कल कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) घोटाले में आया लेकिन उन्होंने अपने खिलाफ किए गए दावों को खारिज करते हुए इसे बेतुका करार दिया। ४३ वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया और घोटाले में उनकी संलिप्तता को लेकर उनसे तब सवाल करने के लिए मीडिया की आलोचना की जब वह अपनी पुत्री शोरा के साथ एक प्रदर्शनी में उसके स्कूल गए थे। उन्होंने अपनी पुत्री के साथ प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, कल शाम मैं अपनी पुत्री की हाइड्रोइले्ट्रिरक पावर जेनरेटर परियोजना तैयार करने में मदद कर रहा था और मैं आज सुबह परियोजना की प्रदर्शनी के लिए उसके स्कूल गया। मैं तब हैरान हो गया जब मीडिया ने मेरे ऊपर लगे बेतुके आरोपों को लेकर सवाल किएडिस्गस्ट। ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने सीडीआर घोटाले की जांच को लेकर सिद्दीकी, उनकी पत्नी, अंजलि और एक वकील को सम्मन किया जो कि ठाणे में गत जनवरी में प्रकाश में आया था।