श्रीदेवी से जाह्नवी की तुलना सही नहीं : फराह खान

श्रीदेवी से जाह्नवी की तुलना सही नहीं : फराह खान

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान का कहना है कि जाह्ववी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से करना सही नहीं है। फराह खान, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को उनकी पहली फिल्म ध़डक के लिए कोरियोग्राफी सिखा रही हैं। फराह ने जाह्नवी के बारे में कहा कि जाह्नवी की अपनी खूबी और खासियत है। उनकी तुलना उनकी मां श्रीदेवी से करना सही नहीं है। जाह्नवी खुद भी काफी अच्छी डांसर हैं और वह काफी कठिन डांसिंग स्टेप्स भी फटाफट पक़ड लेती हैं। फराह का मानना है कि श्रीदेवी एक वेटरन अभिनेत्री रही हैं्। लेकिन लोगों को यह बात समझनी चाहिए कि अभी यह जाह्नवी की पहली फिल्म है। ऐसे में उन दोनों की तुलना गलत है। फराह ने कहा है कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो श्रीदेवी ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया था कि वह हर तरह के शोज करें्। फराह ने यह भी बताया कि शुरू के दिनों में उन्होंने कई डांस शोज को कोरियोग्राफ किया है। वह खुद एक डांसिंग क्वीन रहीं। लेकिन फराह का मानना है कि जाह्नवी को भी वह मौका दिया जाना चाहिए कि वह खुद अपनी पहचान बनाएं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download