मेस्सी ने पूरा किया चैंपियन्स लीग में गोल का सैकड़ा

मेस्सी ने पूरा किया चैंपियन्स लीग में गोल का सैकड़ा

बार्सिलोना। दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेस्सी ने कल यहां चैंपियन्स लीग में अपने कुल गोल की संख्या १०० पर पहुंचायी जिससे बार्सिलोना ने चेल्सी को ३-० से करारी शिकस्त देकर उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त किया। कैंप नोउ में बार्सिलोना के प्रशंसकों को मेस्सी से ब़डी उम्मीदें थी और उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया। मेस्सी ने १२९वें सेकेंड में ही गोल दागकर दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। उस समय तक चेल्सी की टीम ने कोई पास भी नहीं बनाया था। इसके बाद मेस्सी ने ओसमाने डेम्बेले की गोल करने में मदद की जिससे बार्सिलोना की ब़ढत दोगुनी हो गयी। इस अर्जेंटीनी स्टार ने फिर चैंपियन्स लीग में अपने १२३वें मैच में अपना १००वां गोल दागा। इससे बार्सिलोना ने दूसरे चरण का यह मैच ३-० और ओवरआल ४-१ से जीत दर्ज की। मेस्सी यूरोप के इस प्रमुख टूर्नामेंट में गोल का शतक पूरा करने वाले केवल दूसरे फुटबालर हैं्। रीयाल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके नाम पर १५२ मैचों में ११७ गोल दर्ज हैं्।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया