मैरीकॉम ने पक्का किया अपना पहला राष्ट्रमंडल पदक

मैरीकॉम ने पक्का किया अपना पहला राष्ट्रमंडल पदक

गोल्ड कोस्ट/वार्तापांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता और एशियाई चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने २१ वें राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना पहला राष्ट्रमंडल खेल पदक पक्का कर लिया है। ७५ किग्रा वर्ग में भारत के विकास कृष्णन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि ६९ किग्रा वर्ग में सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलने उतरीं लवलीना बोर्गोहेन को नजदीकी हार का सामना करना प़डा। मैरी ने स्कॉटलैंड की मेगन गॉर्डन को ४५-४८ किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में ५-० से पीटकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रही मैरी ने इसके साथ ही अपने लिए पदक पक्का कर लिया है। मैरी ने यह मुकाबला ३०-२४, ३०-२४, ३०-२४, ३०-२५, ३०-२५ से जीता। मैरी का सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा के साथ मुकाबला होगा।पुरुषों के ७५ किग्रा वर्ग में भारत के विकास कृष्णन ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविले को ५-० से हरा दिया। मुकाबला काफी नजदीकी रहा और भारतीय मुक्केबाज ने २९-२७, २९-२८, २९-२८, २९-२८, ३०-२७ से जीत हासिल की और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। विकास का अगला मुकाबला ११ अप्रैल को ़जाम्बिया के बैनी मुजियो से होगा। इस बीच महिलाओं के ६९ किग्रा वर्ग में सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलने उतरीं लवलीना बोर्गोहेन ने पदक जीतने का मौका गंवा दिया। लवलीना को पदक पक्का करने के लिए सिर्फ यह मुकाबला जीतना था लेकिन वह इंग्लैंड की सैंडी रेयान से नजदीकी संघर्ष में २-३ से हार गयीं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत? क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
सीबीआई ने आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील मनिंदर सिंह द्वारा दायर आवेदन का विरोध नहीं किया
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत
जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो
प्रोत्साहन एवं सुधार
हमारी सरकार सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर सख्त है: सिद्दरामैया
मोदी का आरोप- कांग्रेस ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' और प्रजातंत्र को 'परिवारतंत्र' बना दिया
भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा: मोदी