सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणीत और कश्यप बाहर

सिंधू सेमीफाइनल में, प्रणीत और कश्यप बाहर

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और गत चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए।शीर्ष वरीय सिंधू नेे स्पेन की बीटरिज कोरालेस को तीन गेमों तक चले क़डे मुकाबले में २१-१२, १९-२१, २१-११ से हराया। सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त कोरालेस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड २-० कर लिया है। सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में सातवीं सीड हांगकांग की यिप पुई यिन को २१-११, २१-११ से पराजित किया। गत चैंपियन सिंधू ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और कोरालेस के खिलाफ ११-५ की ब़ढत बना ली। सिंधू ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहला गेम सिर्फ १३ मिनट में ही २१-१२ से अपने नाम कर किया। दूसरे गेम में सिंधू को कोरालेस के क़डी टक्कर मिली। स्पेनिश खिला़डी एक समय २० अंकों तक पहुंच गई थी। लेकिन सिंधू ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए गेम को १९-२० तक पहुंचा। हालांकि कोरालेस ने दूसरा गेम २१-१९ से जीत लिया। सिंधू ने तीसरे और निर्णायक गेम में शुरु से ब़ढत कायम रखीं और २१-११ से तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप को क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना प़डा। गत उपविजेता चीनी ताइपे के चौ तिएन चेन ने क्वार्टरफाइनल में प्रणीत को २१-१५, २१-१३ से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चेन ने यह मुकबला ४२ मिनट में जीता। सेमीफाइनल में चेन का मुकाबला चीन के क्याओ बिन से होगा। बिन ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में भारत के पी कश्यप को ४२ मिनट में १६-२१, १८-२१ से हराया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने हमवतन क्वालिफायर श्रेयांस जयसवाल को २१-१९, १९-२१, २१-१२ से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। इस बीच मिश्रित युगल में आठवीं वरीय प्रणव जैरी चोप़डा और एन सिक्की रेड्डी ने चीन के हान चेंगकाई और काओ तोंग वेई को २१-८, २१-१३ से पराजित कर सेमीफाइनल में कदम रखा जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा छठी सीड अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जो़डी को हार का सामना करना प़डा। इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेएन की शीर्ष वरीय जो़डी ने मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जो़डी को २१-१९, २१-१९ से और चीन की डू युइए तथा ली यिन्हुई की जो़डी ने अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जो़डी को २१-१७, २३-२१ से हराया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश