शादी समारोह में शिरकत नहीं करेंगे रणवीर सिंह
शादी समारोह में शिरकत नहीं करेंगे रणवीर सिंह
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह ने एक शादी समारोह में शिरकत करने से मना कर दिया है। रणवीर सिंह की फिल्म ’’पद्मावत’’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई है। फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद रणवीर सिंह के पास तो जैसे नए प्रॉजेक्ट्स की बा़ढ ही आ गई। रणवीर को लेकर चर्चा थी कि उन्होंने अब अपनी फीस ब़ढा दी है। रणवीर सिंह को हाल ही में एक शादी में आने का न्योता दिया गया। ऑर्गनाइजर्स की इच्छा थी कि उस शादी में रणवीर ३९ मिनट के लिए आएं और इसके लिए वे रणवीर को दो करो़ड की अच्छी खासी फीस भी दे रहे थे। लेकिन रणवीर ने साफ इनकार कर दिया। रणवीर इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म ’’गली बॉय’’ की शूटिंग कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि ऐसी स्थिति में शादी या ऐसे किसी भी आयोजन में जाने से उनका ध्यान भटक सकता है। इस शादी में शामिल होने के लिए रणवीर को न सिर्फ अपनी शूटिंग खत्म करनी प़डती बल्कि शादी में शामिल होकर और फिर उसी रात वापस शूट पर लौटना प़डता।