सलमान मुझसे अच्छे सिंगर : यूलिया वंतूर
सलमान मुझसे अच्छे सिंगर : यूलिया वंतूर
मुंबई। सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर का कहना है कि सलमान उनसे अच्छे सिंगर हैं। यूलिया सिंगल ’’हरजाई’’ से डेब्यू कर चुकी हैं। यूलिया का कहना है कि सलमान खान को सिंगिंग काफी पसंद हैं। यूलिया ने यह भी बताया कि सलमान उनसे अच्छा गाते हैं और वह उनका गाना इंजॉय करती हैं। यूलिया ने बताया, सलमान को गाने गाना और लिरिक्स लिखना काफी पसंद है। वह एक्टिंग, डांसिंग और कम्पोजिंग भी कर रहे हैं लेकिन वह मुझसे अच्छे सिंगर हैं। वह पूरे दिल से गाते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है जो सलमान न कर पाते हों। वह सबकुछ कर सकते हैं। यूलिया ने बताया, मेरे एक सिंगिंग टीचर हैं जो वक्त-वक्त पर सरगम में मेरी मदद करते रहते हैं। मैं तो क्लासिकल म्यूजिक सीखना चाहती हूं, यह बहुत ही खूबसूरत होता है। आप इसे गाते-गाते बेहतर हो जाते हैं। मेरे लिए अब गाना पहले से आसान हो गया है। भाषा एक साउंड है तो मुझे यह इसी तरह से आसान लगती है और मैंने हिंदी भी ऐसे ही सीखी है।