अमिताभ के पिता की भूमिका निभाने को तैयार: अनिल कपूर
On
अमिताभ के पिता की भूमिका निभाने को तैयार: अनिल कपूर
द्मध्मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह एक कलाकार हैं इसलिए वह फिल्मों में अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका भी निभा सकते हैं। चर्चा है कि अनिल कपूर फिल्म रेस-३ में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने जा रहे हैं। अनिल कपूर से जब पूछा गया कि क्या वह ’’रेस ३’’ में सलमान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं? उन्होंने कहा कि ’’मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मैं चूंकि एक कलाकार हूं, इसलिए मैं अमितजी (अमिताभ बच्चन) के पिता की भी भूमिका निभाने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन ’’रेस ३’’ की कहानी अलग है और कह सकता हूं कि मुझे लगता है कि ’’रेस’’ में पिछली फिल्म के कुछ तत्व बरकरार हैं।‘
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 17:02:32
Photo: NitinNabinBJP FB Page


