सिंधू क्वार्टरफाइनल में, साइना, प्रणय बाहर

सिंधू क्वार्टरफाइनल में, साइना, प्रणय बाहर

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय चैंपियन एच एस प्रणय के लिए गुरुवार को मिलीजुली सफलता का दिन रहा। प्रणय जहां चीन में चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर हो गए वहीं वह पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप-१० में पहुंच गए। प्रणय ने हाल में नागपुर में विश्व के दूसरे नंबर के खिला़डी किदाम्बी श्रीकांत को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। लेकिन चाइना ओपन में उनका सफर दूसरे दौर में ही थम गया। प्रणय ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया और वह पहली बार शीर्ष १० खिलाि़डयों में शुमार हो गए। इस तरह पुरुष रैंकिंग में टॉप-१० खिलाि़डयों में भारत के दो खिला़डी शामिल हो गए हैं। किदाम्बी श्रीकांत अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। बी साई प्रणीत एक स्थान गिरकर १६वें, समीर वर्मा एक स्थान गिरकर २१वें और अजय जयराम एक स्थान गिरकर २३वें नंबर पर आ गए हैं। महिला एकल में पीवी सिंधू का दूसरा और साइना नेहवाल का ११वां स्थान बरकरार है। पूर्व चैंपियन साइना भी चाइना ओपन के दूसरे दौर में बाहर हो गई हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जो़डी एक स्थान के सुधार के साथ २४वें नंबर पर पहुंच गई। पुरुष युगल में टॉप २५ में भारत की कोई जो़डी नहीं है जबकि मिश्रित युगल में प्रणव चोप़डा और एन सिक्की रेड्डी की जो़डी एक स्थान गिरकर १७वें नंबर पर खिसक गई है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
Photo: IndianNationalCongress FB page
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
कांग्रेस को एक और झटका, इस सीट से उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से कर दिया इन्कार!
दिल्ली की 200 स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया
रणनीति या मजबूरी?