ऋतिक के साथ नजर आएंगी वाणी
On
ऋतिक के साथ नजर आएंगी वाणी
मुंबई। यश राज फिल्म के बैनर तले बनने वाली अगली एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी काम करेंगे। सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, हालांकि फिल्म मुख्य रूप से ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन फिल्म में केवल एक ही अभिनेत्री हैं और वह ऋतिक के साथ नजर आएंगी। मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था और मुझे वह वाणी कपूर में नजर आया। उन्होंने कहा मुझे वाणी, उनके द्वारा अभिनीत दोनों फिल्मों में पसंद आईं थीं और उनसे मिलने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वह मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतर अभिनेत्री हैं। यह फिल्म २५ जनवरी, २०१९ को रिलीज होगी। वाणी इससे पहले आदित्य चोप़डा निर्देशित बेफिक्रे में नजर आईं थीं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
साउथ की इस सुंदरी पर आ रही डॉक्यूमेंट्री, नोट कर लें रिलीज डेट
01 Nov 2024 18:33:56
Photo: nayanthara Instagram account