मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है : कंगना रनौत

मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है : कंगना रनौत

मुंबई। बॉलीवुड में एक दशक से अधिक के अपने करियर में कंगना रनौत ने काफी शोहरत और पुरस्कार हासिल किए हैं जिनमें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल हैं। अभिनेत्री का कहना है कि अगर उनका कैरियर अब समाप्त भी होता है तो उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि पूरी जिंदगी के लिए उनके पास सफलता की एक ब़डी कहानी है।कंगना ने साल २००६ में गैंगस्टर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका कहना है कि फिल्म उद्योग में अपने सफर के दौरान वह खुद को पाने में और अपने डर पर जीत हासिल करने में सक्षम हुईं। कंगना ने कहा, मैंने संघर्ष के दिनों में अपने डर के ऊपर काम किया और खुद को तलाशने की कोशिश की। लेकिन अब मैं खुद से, अपने व्यवहार से, महिला के रूप में खुद को लेकर और अपनी क्षमताओं से पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैंने बिना किसी ज्ञान के १५ साल की उम्र में घर छो़ड दिया था लेकिन ३० साल की उम्र में मैं खुद के बारे में काफी जानती हूं। उन्होंने कहा, मेरे अंदर एक तरह की उपलब्धि की भावना है। मैं तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हूं और मैंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तो़डा। अगर मेरा सफर यहां समाप्त भी होता है तो मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। पूरी जिंदगी के लिए मेरे पास सफलता की ब़डी कहानी है। कंगना डर को लेकर कहती हैं, मुझे क्यों डर लगना चाहिए? मैंने जब घर छो़डा था तो मैं आत्मनिर्भर बनना चाहती थी और अब मैं एक मेगास्टार हूं। मैं ऐसी महिला हूं जो खुद को जानती हूं, जो कि सबसे ब़डी चुनौती थी। अगर अब मुझे डर लगेगा तो मैं ताउम्र डरी हुई रहूंगी। कंगना अपने करियर के समाप्त होने को लेकर भी डरी हुई नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और वह किसी अन्य पेशे में अपना हाथ आजमा सकती हैं।ऐसा लगता है कि कंगना ने बॉलीवुड में कैरियर समाप्त होने के बाद खुद के लिए योजनाएं तैयार कर ली हैं। उन्होंने कहा, मैंने मनाली में एक खूबसूरत घर बनाया है और मैं वहां वक्त बिताना चाहती हूं, किताब लिखना चाहती हूं और फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। कंगना ने हाल ही में टीवी शो आपकी अदालत में ऋतिक रोशन, केतन मेहता, आदित्य पंचोली को लेकर विवादित बयान दिया था। काबिल स्टार की पूर्व पत्नी सुजैन खान इसके बाद रोशन के पक्ष में ख़डी हुई थीं। इस पर क्वीन स्टार का कहना था, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। हंसल मेहता निर्देशित कंगना की अगली फिल्म सिमरन १५ सितंबर को रिलीज हो रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'