भूमि समाजिक घटनाओं की परिचायक है : हैदरी

भूमि समाजिक घटनाओं की परिचायक है : हैदरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी का कहना है कि उनकी फिल्म ’’भूमि’’ समाज में घटित होने वाली घटनाओं की परिचायक है। हाल में रवीना टंडन की ’’मातृ’’ और श्रीदेवी की ’’मॉम’’ में प्रतिशोध लेने वाली मां का चरित्र देखने को मिला था और अब फिल्म ’’भूमि’’ में संजय दत्त बदला लेने वाले एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे जो अपनी बेटी (अदिति) के लिए संघर्ष करते हैं। अदिति का मानना है कि एक ही तरह की बार-बार बनने वाली प्रेम कहानियों की बजाय ऐसी फिल्में बनाना बेहतर है। अदिती ने कहा, भूमि’’ समाज में घटित होने वाली घटनाओं की परिचायक है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। हम व्यवस्था से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं? कुछ चीजें हमारे समाज में लगातार देखने को मिल रही हैं। मसलन, झूठी शान की खातिर हत्या, बलात्कार या किसी तरह का यौन उत्पी़डन। असहमति रखने वाले लोगों को चुप कराया जा रहा है। सामान्य प्रेम कहानियां या हास्य विनोद पर आधारित फिल्में होगी तो क्या यह बार-बार दोहराव नहीं है? ऐसा कई बार हुआ है। हर तरह की हिंसा अलग है, हर माता-पिता और बच्चों का रिश्ता अलग है। ’’मॉम’’ अलग हैं, लेकिन ऐसी कहानियां दर्शकों तक नहीं पहुंचती हैं। मुझे आशा है कि ’’भूमि’’ जन-जन तक पहुंचेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News