सोशल मीडिया पर बेवजह अभिनेत्रियों को टारगेट किया जाता है : परिणीति चोपड़ा

सोशल मीडिया पर बेवजह अभिनेत्रियों को टारगेट किया जाता है : परिणीति चोपड़ा

लीवुड अभिनेत्री परिणीति चोप़डा का कहना है कि सोशल मीडिया पर बेवजह अभिनेत्रियों को ’’टारगेट’’ किया जाता है। परिणीति ने कहा, बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को सोशल मीडिया पर बेवजह काफी ट्रोल किया जाता है। उनके कप़डों या उनके किसी स्टेटमेंट को लेकर। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोप़डा के अलावा पिछले दिनों परिणीति भी इसका शिकार हुई हैं। यह पूछे जाने पर कि वह इस ट्रोलिंग को कैसे देखती हैं, परिणीति ने कहा, यह सच है कि बेवजह अभिनेत्रियों को टारगेट किया जाता है और यह बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया पर हर बात का बखे़डा बनाया जाता है। परिणीति से माहिरा खान और रणबीर कपूर की वायरल हुई तस्वीरों को लेकर सवाल किया गया था लेकिन परिणीति ने इस पर नो कमेंट कह दिया। परिणीति की आने वाली फिल्म ’’गोलमाल अगेन’’ है और इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। परिणीति ने कहा कि अजय सर (अजय देवगन) पूरी प्लानिंग करते हैं। वह सबके लीडर थे। प्रैंक खेलने के एक दिन पहले रात में ही इसकी प्लानिंग होती है कि कल किस पर प्रैंक खेलना है। फिर दूसरे दिन वह निशाना बनाते हैं और परिणीति चूंकि गोलमाल गैंग में पहली बार शामिल हुई हैं तो सबसे ़ज्यादा उनके साथ ही प्रैंक्स होते थे। कभी उन्हें एक्ट करने के लिए झूठी लाइन्स दे दी जाती थीं तो कभी पटाखे फो़डे जाते थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download