प्रभास को समझ रहीं श्रद्धा
प्रभास को समझ रहीं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म हसीना के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म साहो के लिए भी काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में श्रद्धा बाहुबली स्टार प्रभास संग नजर आने वाली हैं। पिछले दिनों खबरें थीं कि श्रद्धा, प्रभास से मिलने के लिए बेकरार हैं। हाल ही में दोनों ने एकदूसरे से मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में प्रभास ने श्रद्धा का दिल जीत लिया। अब श्रद्धा प्रभास को समझने का प्रयास कर रही हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को ९ करो़ड रुपए अदा किए गए हैं। प्रभास के अपोजिट आना भी उनके लिए ब़डी बात है। वैसे भी अभी कुछ समय पहले ही प्रभास ने श्रद्धा के हैदराबाद में आने पर अच्छे खानपान का इंतजाम कराया था जो श्रद्धा को भी बहुत ही अच्छा लगा। अब श्रद्धा भी प्रभास को अपनी ओर से इंप्रेस करने का कोई भी मौका छो़डना नहीं चाहती है।