माधवन के साथ जोड़ी जमाएंगीं ऐश्वर्या
माधवन के साथ जोड़ी जमाएंगीं ऐश्वर्या
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर आर माधवन के साथ नजर आ सकती हैं। ऐश्वर्या जल्द ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खान की शूटिंग शुरू करेंगी। यह फिल्म साल वर्ष २००० में प्रदर्शित हॉलीवुड फिल्म एवरीबॉडी फेमस का हिंदी वर्सन होगी और इसमें ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जो़डी एक बार फिर ऩजर आएगी। यह एक म्यूि़जकल ड्रामा होगा, जिसमें जिसमें ऐश भी अपनी आवा़ज का हुनर दिखाने की कोशिश करेंगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या थ्री ईिडयट्स फेम आर. माधवन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के साथ रोमांस करने के लिए राजकुमार राव, विकी कौशल जैसे अभिनेताओं का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब जाकर निर्माताओं ने आर. माधवन को अपनी पसंद बनाया है। इससे पहले फिल्म के बारे में अनिल कपूर ने कहा था कि इसकी कहानी शानदार है। यह एक संगीतमई फिल्म है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं।