मिताली को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में मिली
मिताली को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में मिली
हैदराबाद। तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सवारधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को मंगलवार को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी। इस क्रिकेटर को यह कार यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में सौंपी गई। चामुंडेश्वरनाथ ने कहा, सर्वाधिक रन (महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) बनाने वाली खिला़डी बनने पर हमने वादे के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की। मिताली ब्रिस्टल में १२ जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप मैच के दौरान महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज बनी थी।यह पहली बार नहीं है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को लग्जरी कार भेंट की है। शहर के रहने वाले इस खेल प्रशासक ने वर्ष २००५ में विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भी वर्ष २००७ में मिताली को कार दी थी। खिलाि़डयों की हौसलाअफजाई के लिए मिताली ने चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना प़डा था। टीम को हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए चौतराफ सराहना मिली थी। गोपीचंद ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए मिताली की सराहना की। उन्होंने कहा, टीम ने जो किया वह शानदार है। आप (मिताली) सभी के लिए प्रेरणा बनी।