‘रश्के कमर…’ की सफलता से अभिभूत है इलियाना

‘रश्के कमर…’ की सफलता से अभिभूत है इलियाना

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी अभिनय का लोहा मनवाने वाली अदाकार इलियाना डिक्रुज ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ’’बादशाहों’’ का पहला गाना ’’रश्के कमर…’’ की सफलता चौंकाने वाली है। इलियाना ने कहा कि ’’बादशाहों’’ उनके लिए बहुत स्पेशल और दूसरी फिल्मों से काफी अलग है, उनकी पिछली फिल्म मुबारकां से तो बिल्कुल अलग। इलियाना ने कहा, मैं खुद को काफी लकी समझती हूं कि ’’रश्के कमर…’’ मुझ पर फिल्माया गया है। अब यह मेरा भी पसंदीदा गाने में से एक बन गया है।नुसरत फतेह अली खान और रहत फतेह अली खान के सूफी गाने ’’मेरे रश्के कमर..’’ को ’’बाहशाहो’’ के लिए री-क्रिएट किया गया है। इसका संगीत तनिष्क बागची ने दिया है जबकि फिल्म के मुताबिक मनोज मोंतशीर ने गाने के लिरिक्स में थो़डा बदलाव किया है। गाने में अजय देवगन और इलियाना की केमेस्ट्री शानदार लग रही है। इलियाना से जब उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, चूकि फिल्म का ट्रेलर अभी जारी नहीं हुआ है इसलिए किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन यह मेरे लिए काफी रिस्की फिल्म है, काफी अलग किस्म का किरदार है।उन्होंने कहा, मुझे हर फिल्म में कुछ अलग करना है जो कि बादशाहों में है। मैंने कभी सोचा भी नहीं कि ऐसा किरदार निभाउंगी। मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। वह मेरे चहेते को-स्टार है। मुश्किल किरदारों के साथ अच्छा को-स्टार होने जरूरी है।‘एक सितंबर को रिलीज होने वाली ’’बादशाहो’’ मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी है । आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में इलियाना और अजय के अलावा इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल , ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा अहम किरदारों में है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
Photo: @BabaSiddique X account
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया