मैमतअली को नॉकआउट करने उतरेंगे विजेंदर

मैमतअली को नॉकआउट करने उतरेंगे विजेंदर

मुंबई। डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेन्दर सिंह डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन चीन के नंबर एक मुक्केबा़ज जुल्पिकार मैमतअली को शनिवार को नॉकऑउट कर अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे। बैटलग्राउंड एशिया के नाम से हो रहे इस मु़काबले में भारत के दो अनुभवी मुक्केबाज और ओलंपियन अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार भी अपना प्रो मुक्केबाजी पदार्पण करेंगे। नौ साल बाद यह पहला मौका होगा जब विजेन्दर, अखिल और जितेंद्र एक साथ रिंग में उतरेंगे। नॉकआउट किंग बन चुके विजेन्दर और मैमतअली का शुक्रवार को यहां वजन हुआ और दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को नॉक आउट करने की चुनौती दे डाली। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों में जमकर वाकयुद्ध हुआ है और अब असली मु़काबले की घ़डी आ पहुंची है। विजेंदर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह अपना नौवां मु़काबला जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विजेंदर पहले ही कह चुके हैं कि चाइनी़ज माल ज्यादा देर नहीं चलता है और वह मैमतअली को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे। विजेंदर प्रो मुक्केबा़जी में अपने आठ मुकाबलों में सात नॉकआउट से जीत चुके हैं।विजेंदर के मुकाबले जुल्पिकार नौ साल छोटे हैं लेकिन इसका भारतीय मुक्केबाज पर कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा, इस बात से कोई फर्क नहीं प़डता कि वह मुझसे उम्र में नौ वर्ष कम है। जब आप रिंग में उतरते हैं तो मुकाबले में आपका अनुभव काम आता है। वह कितना युवा है इसका मुझे कोई फर्क नहीं प़डता है। मैं उसे पीटने के लिए तैयार हूं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़