‘जग्गा जासूस’ की कलाकार ने की खुदकुशी

‘जग्गा जासूस’ की कलाकार ने की खुदकुशी

नई दिल्ली । रणवीर कपूर और कट्रीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में काम कर चुकी असाम की मॉडल व एक्ट्रेस विदिशा बेजबरुआ के अात्महत्या मामले में कई राज सामने आए हैं। परिवार वालों को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसके पति निशित को उसका फिल्मों को लेकर लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं था। ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है कि पति निशित बिदिशा के चरित्र पर भी शक करता हो।बता दें कि बिदिशा ने गुरुग्राम स्थित अपार्टमेंट में सोमवार को आत्महत्या कर ली। वहीं, विदिशा के परिजनों का आरोप है कि उसने पति से तंग आकर आत्महत्या की है।‌विदिशा के पिता डॉक्टर अश्वनी कुमार बरुआ के बयान दर्ज कराने के बाद थाना सुशांत लोक पुलिस ने विदिशा के ‌पति निशित को आईपीसी की धार 306 (अबेटमेंट टू सुसाइड) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download