शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार
On

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार
मुंबई/भाषा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक का उछाल आया, और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.69 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 48,444.75 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 80.95 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 14,227.20 पर पहुंच गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस में भी बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर टाइटन, टीसीएस, एचयूएल और इंफोसिस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
Tags: