शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 14,200 के पार

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक का उछाल आया, और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली।

Dakshin Bharat at Google News
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.69 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 48,444.75 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 80.95 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 14,227.20 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस में भी बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर टाइटन, टीसीएस, एचयूएल और इंफोसिस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download