शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2% बढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2% बढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2% बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज

मुंबई/भाषा। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी ने सूचकांक को बल दिया।

Dakshin Bharat at Google News
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 324.27 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 38,058.35 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 92.25 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 11,245.90 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उसमें 5,550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट देखी गई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 300.06 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 11,153.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,072.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के चलते निवेशकों की भावना मजबूत हुई। इसके अलावा भारत-चीन के बीच तनाव कम होने की खबरों से भी बाजार को बल मिला।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया! पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया!
Photo: PixaBay
मोदी का कांग्रेस पर आरोप- 'चुनाव महाराष्ट्र में है, वसूली कर्नाटक-तेलंगाना में डबल हो गई'
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे: शाह
भाजपा अपनी लकीर लंबी नहीं कर पाई, हमारी लकीर छोटी करने की साजिश रचती रहती है: कांग्रेस
झारखंड: आयकर विभाग ने मारे छापे, हेमंत सोरेन के सहयोगी के परिसरों की भी तलाशी
पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा धमाका, 24 लोगों की मौत, 50 घायल
महिलाओं की सुरक्षा को दें प्राथमिकता