बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 200 अंक चढ़ा, निफ्टी ने 11,450 को छुआ

बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 200 अंक चढ़ा, निफ्टी ने 11,450 को छुआ
मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 200 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि निफ्टी 60 अंक से अधिक ऊंचा रहा।
बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 217.77 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 38,746.09 अंक, एनएसई का निफ्टी 63.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 11,448.95 अंक पर पहुंच गया।बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक करीब दो प्रतिशत बढ़कर सबसे ऊंची बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रहा। इसके साथ ही एल एण्ड टी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक, सन फर्मा, एक्सिस बैंक, आईटीसी और बजाज आटो में भी बढ़त रही। इसके विपरीत एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही।
पिछले सत्र में मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 477.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,528.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 138.25 अंक यानी 1.23 प्रतिशत ऊंचा रहकर 11,385.35 अंक पर बंद हुआ था।
About The Author
Related Posts
Latest News
