देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि ने मई में पकड़ी रफ्तार

देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि ने मई में पकड़ी रफ्तार

विनिर्माण क्षेत्र.. सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। मांग में बढ़ोतरी के साथ कंपनियों के उत्पादन बढ़ाने से इस साल मई में देश में विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार में वृद्धि दर्ज की गई। इससे क्षेत्र में रोजगार भी बढ़े हैं। सोमवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई।

Dakshin Bharat at Google News
निक्की इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में वृद्धि के साथ 52.7 अंक पर आ गया जो अप्रैल में 51.8 अंक पर था। यह पिछले तीन महीने में इस क्षेत्र में सबसे बेहतर वृद्धि को दर्शाता है।

हालांकि यह लगातार 22वां महीना है जब विनिर्माण पीएमआई 50 अंक से ऊपर रहा है। पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना विनिर्माण गतिविधियों में विस्तार और 50 अंक से नीचे रहना संकुचन को दर्शाता है।

आईएचएस मार्किट की प्रधान अर्थशास्त्री और इस सर्वेक्षण रपट की लेखिका पॉलियाना डि लीमा ने कहा है, मांग बढ़ने के साथ मई में खाली हुई इन्वेंटरी को फिर से भरने के लिए भारतीय कंपनियों ने उत्पादन में बढ़ोतरी की है। इससे विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक सामानों के उत्पादकों की धारणा मजबूत होने, नए ऑर्डर में ठोस बढ़ोतरी के दम पर क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं।

इस सर्वेक्षण में कहा गया है, अप्रैल, 2018 में नौकरियों में लगातार इजाफा दर्ज किया गया है। फरवरी के बाद यह वृद्धि सबसे अधिक है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download