टोयोटा ने पेश किया ‘यारिस’ का नया संस्करण, जानिए कीमत और खूबियां

टोयोटा ने पेश किया ‘यारिस’ का नया संस्करण, जानिए कीमत और खूबियां

‘यारिस’ का नया संस्करण

बेंगलूरु/भाषा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को यारिस का नया उन्नत संस्करण ‘द हैपनिंग न्यू यारिस’ पेश किया।

Dakshin Bharat at Google News
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह मैनुअल ट्रांसमिशन-एमटी (हाथ से गियर बदलने) और कंटीन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन-सीवीटी (स्वचालित गियर) के विकल्प मौजूद हैं। यह छह रंगों में आती है।

कंपनी ने बताया कि यारिस-जे ऑप्शनल की कीमत एमटी विकल्प में 8 लाख 65,000 रुपए से और सीवीटी विकल्प में 9 लाख 35,000 रुपए से शुरू होगी। यारिस-वी ऑप्शनल में यह कीमत क्रमश: 11 लाख 97,000 रुपए और 13 लाख 17,000 रुपए होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download