कर्नाटक के इन 12 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

कर्नाटक के इन 12 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर कर्नाटक के बागलकोट, बेलगावी, कलबुर्गी, रायचूर, विजयपुरा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कर्नाटक के 12 जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Dakshin Bharat at Google News
शनिवार सुबह बेंगलूरु में बादल छाए हुए थे। हाल में शहर के महादेवपुरा और बोम्मनहल्ली इलाकों में लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ था।

अब मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर कर्नाटक के बागलकोट, बेलगावी, कलबुर्गी, रायचूर, विजयपुरा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक के बेंगलूरु ग्रामीण, बेंगलूरु शहर, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, कोलार, रामनगर और तुमकुरु जिलों में भी बारिश हो सकती है।

विभाग ने मध्य कर्नाटक के चित्रदुर्ग और दावणगेरे जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही तटीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download