कलबुर्गीः निबंध लेखन में अव्वल आई छात्रा को उपायुक्त कार्यालय आकर दिनचर्या देखने का बुलावा

कलबुर्गीः निबंध लेखन में अव्वल आई छात्रा को उपायुक्त कार्यालय आकर दिनचर्या देखने का बुलावा

रक्षिता मेधावी छात्रा हैं


कलबुर्गी/दक्षिण भारत। बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रक्षिता की खुशी का उस समय ठिकाना न रहा, जब उन्हें उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) कार्यालय से बुलावा आया। दरअसल रक्षिता को यह विशेष अवसर दिया गया कि वे उपायुक्त यशवंत वी गुरुकर के कार्यालय आकर उनकी दिनचर्या का अवलोकन करें।

Dakshin Bharat at Google News
रक्षिता मेधावी छात्रा हैं। वे श्रीमती वीरम्मा गंगासिरी कॉलेज फॉर विमेन, कलबुर्गी में पढ़ाई कर रही हैं।

उन्होंने 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर कर्नाटक कौशल विकास प्राधिकरण (केएसडीए) द्वारा आयोजित ‘कौशल्या स्पूर्ति’ शीर्षक के तहत जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद उन्हें उपायुक्त कार्यालय से बुलावा आया।

इस पर रक्षिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यह अवसर पाकर गर्व है। उन्होंने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस पर शिक्षा के अलावा अपने कौशल का उपयोग करने के तरीके पर निबंध ऑनलाइन प्रस्तुत किया था।

रक्षिता के पिता पेशे से कारपेंटर हैं। डीसी यशवंत ने अपनी दिनचर्या के बारे में जानकारी दी और आधिकारिक वाहन से घर छोड़ने की व्यवस्था की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News