कर्नाटक में मोमबत्ती फैक्टरी में आग लगने से 3 लोगों की मौत

कर्नाटक में मोमबत्ती फैक्टरी में आग लगने से 3 लोगों की मौत

पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आ गई


हुब्बली/भाषा। जन्मदिन पर इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती की एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की झुलसने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम जिले के तरिहाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में हुई थी, जिसमें कम से कम आठ लोग झुलस गए थे।

उन्होंने बताया कि पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आ गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक फैक्टरी का परिचालन हाल ही में शुरू हुआ था।

उन्होंने बताया कि आठ लोगों में तीन ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विजयलक्ष्मी इच्छानगर (34), गौरम्मा हिरेमनाथ (45) और मलेश हदन्नावर (27) के रूप में हुई है। तीनों लोग स्थानीय निवासी थे।

पुलिस ने फैक्टरी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मालिक फरार बताया जा रहा है। मालिक का पता लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News