कर्नाटक पुलिस भर्ती मामला: सीआईडी ने मुख्य षड्यंत्रकारी के करीबी सहयोगी को किया गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस भर्ती मामला: सीआईडी ने मुख्य षड्यंत्रकारी के करीबी सहयोगी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने कथित तौर एक उम्मीदवार को ब्लूटूथ उपकरण उपलब्ध कराया था


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कलबुर्गी जिले के अफजलपुर से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीआईडी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति मुख्य षड्यंत्रकारी रूद्रगौड़ा डी पाटिल का एक करीबी सहयोगी है।

आरोपी ने कथित तौर एक उम्मीदवार को ब्लूटूथ उपकरण उपलब्ध कराया था। वह पाटिल और कदाचार के जरिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के बीच एक संपर्क भी था।

इस गिरफ्तारी के साथ मामले में 50 से अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो पुलिस उपाधीक्षक,एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, कुछ कांस्टेबल, 20 से अधिक अभ्यर्थी और भारतीय जनता पार्टी की नेता दिव्या हगारगी तथा उनके करीबी सहयोगी शमिल हैं।

सीआईडी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती) अमृत पॉल से मामले के सिलसिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूछताछ की। उन्हें पद से हटा दिया गया है।

यह परीक्षा 545 रिक्तियों को भरने के लिए पिछले साल अक्टूबर में आयोजित की गई थी। कर्नाटक सरकार ने व्यापक स्तर पर हुई अनियमितता के चलते परीक्षा रद्द कर दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download