कर्नाटक: विशेषज्ञों के साथ बोम्मई की बैठक के बाद कई पाबंदियों में ढील देने का फैसला

कर्नाटक: विशेषज्ञों के साथ बोम्मई की बैठक के बाद कई पाबंदियों में ढील देने का फैसला

बेंगलूरु में 31 से हटेगा रात्रि कर्फ्यू


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 स्थिति के संबंध में विशेषज्ञों के साथ बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बताया गया कि अभी रिकवरी दर अधिक है और सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। अस्पताल में भर्ती होने के मामलों की दर घटकर 2 प्रतिशत हो गई है। 

Dakshin Bharat at Google News
इसी के साथ, बेंगलूरु में 31 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है। बेंगलूरु में इसी तारीख से स्कूल-कॉलेज खोलने का भी फैसला किया गया है। मेट्रो रेल और अन्य सार्वजनिक परिवहन प्रणालियां बैठने की पूरी क्षमता के साथ संचालित की जा सकती हैं।

बार, पब, क्लब, रेस्तरां और होटलों में बैठने की क्षमता की 50 प्रतिशत सीमा वापस ले ली जाएगी। हालांकि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और ऑडिटोरियम के लिए 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा जारी रहेगी।

विवाह कार्यक्रम में लोगों की सीमा खुले स्थान पर 300 और बंद परिसर के लिए 200 होगी। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की 50 प्रतिशत सीमा को हटा दिया गया है। अब वहां 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम किया जाएगा। 

50 प्रतिशत क्षमता की प्रवेश सीमा के साथ धार्मिक स्थलों पर दर्शन और अन्य सेवाओं की अनुमति होगी। सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक रैलियों, धरनों, सम्मेलनों और विरोध प्रदर्शनों की अनुमति नहीं होगी।

स्विमिंग पूल और जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। खेल परिसरों और स्टेडियमों में 50 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

केरल, महाराष्ट्र और गोवा से लगीं सीमाओं पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। निजी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। गैर-कोविड मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download