पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने जीते पदक

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने जीते पदक

इस चैंपियनशिप में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक जीते


हुब्बली/मुंबई/दक्षिण भारत। सत्रहवीं अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक पश्चिम रेलवे द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक जीते और ओवरऑल रनर अप के रूप में उभरी है।

Dakshin Bharat at Google News
हुब्बली डिवीजन में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत मुदस्सर खान और श्रीराज पीएस ने 120 किलोग्राम वर्ग में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए। हुब्बली मंडल में तकनीशियन के रूप में कार्यरत अभिषेक एच. होराकेरी ने +120 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।

हुब्बली मंडल में कनिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत दिलशाद ने 93 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और हुबली मंडल में तकनीशियन के रूप में कार्यरत इलावरसन ने इसी श्रेणी में रजत पदक प्राप्त किया।

हुब्बली मंडल में जूनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत आर अरुण साई कुमार ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। उक्त चैंपियनशिप में एसडब्ल्यूआर का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में 10 सदस्य थे, जिनमें से 6 सदस्यों ने पदक हासिल किए।

उक्त चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे ने समग्र प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दूसरा स्थान और मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। दपरे के लिए यह पिछली बार के छठे स्थान से इस बार दूसरे स्थान पर बड़ी छलांग है।

इस उपलब्धि पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय रेल सौधा में एसडब्ल्यूआर पावर लिफ्टिंग टीम के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता की सराहना की और टीम के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष संजीव कटवारे और दक्षिण पश्चिम रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष अजय कुमार जैन भी मौजूद थे।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा