येड्डीयुरप्पा ने लगाया ‘विश्वासघात’ का आरोप

येड्डीयुरप्पा ने लगाया ‘विश्वासघात’ का आरोप

बेंगलूरु/दक्षिण भारतभाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येड्डीयुरप्पा ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर ऋण माफी मुद्दे को लेकर किसानों के साथ ‘विश्वासघात’’ करने का बुधवार को आरोप लगाया और राज्य सरकार के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता येड्डीयुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी ने यहां किसानों की एक सभा में कहा कि वह १५ दिनों में छोटे और सीमांत किसानों का ऋण माफ कर देंगे और शेष किसानों के बारे में दूसरे चरण में विचार करेंगे।येड्डीयुरप्पा ने पूछा, लेकिन उन्होंने ५३ हजार करो़ड रुपए का ऋण माफ करने का वादा किया था। क्या वह राजनीतिक नाटक कर रहे है? कुमारस्वामी की अध्यक्षता में किसान संगठनों के साथ बुधवार को एक बैठक में भाग लेने के लिए येड्डीयुरप्पा को आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने अपनी ओर से विधानसभा में विपक्ष के उपनेता गोविंद कारजोल को बैठक में शामिल होने के लिए अधिकृत किया। येड्डीयुरप्पा ने कहा, अगर आपको (मुख्यमंत्री) राहुल गांधी से पूछना प़डा, तो आपने चुनाव से पहले ५३,००० करो़ड रुपए के ऋण माफी की घोषणा क्यों की?किसानों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में येड्डीयुरप्पा ने कहा, आपने दिल्ली में क्यों कहा था कि अगर आप ऋण नहीं माफ कर सके तो आप इस्तीफा दे देंगे? आप लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। कोई किसान आपका विश्वास नहीं करेगा। मैं आपके विश्वासघात के इस कृत्य की निंदा करता हूं्। कुमारस्वामी ने कहा था कि वह और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।कुमारस्वामी पर लोगों और किसानों को ‘गुमराह‘ करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उनकी गठबंधन सरकार द्वारा किये गये इस ‘षडयंत्र’’ की निंदा करते है। उन्होंने कहा, आपने ५३ हजार करो़ड रुपए का ऋण माफ करने का वादा किया था लेकिन आपके वादे का क्या हुआ? हम सभी उत्सुकता के साथ इसके लिए इंतजार कर रहे थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download