चेन्नई/दक्षिण भारतभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं कमल हासन की एक अभिनेता के तौर पर प्रशंसा करता हूं और एक राजनेता के तौर पर मैं उनकी सराहना नहीं करता। राजा ने गुरुवार को सैदापेट में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, अगर कमल हासन राजनीति में नहीं आते तो बेहतर होता। शहर में पानी के संकट के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा कि चेन्नई के लोगों के साथ ही राज्य के कई जिलों के लोगों को जल संकट का सामना करना प़ड रहा है और सरकार को इस समस्या का समाधान करने की दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को समुद्री पानी को पीने योग्य पानी में बदलने के लिए संयंत्रों को स्थापित करने पर ध्यान देना चाहिए। राजा ने कहा कि इजरायल में ब़डे पैमाने पर समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने के लिए संयंत्र स्थापित किए गए हैं। हालांकि राज्य में इस प्रकार के दो संयंत्र हैं लेकिन सरकार द्वारा इसका सही ढंग से रखरखाव नहीं करने के कारण यह अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार समुद्री पानी को पीने के पानी में बदलने में असक्षम हैं। हाल ही में मेट्टूर बांध से कावेरी नदी का पानी छो़डे जाने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पानी बर्बाद न हो और इसका सही ढंग से उपयोग किया जा सके।राजा ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में काफी अच्छा कार्य किया है। केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए सामाजिक और आर्थिक और सामाजिक सुधारों के कारण देश के लोगों के बीच में मौजूदा केन्द्र सरकार की लोकप्रियता बढी है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर तमिलनाडु में भी ब़डे पैमाने पर युवा भाजपा के साथ जु़डे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार न सिर्फ जिम्मेदार ढंग से कार्य कर रही है बल्कि यह लोगों और विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब भी देती है पूर्ण की सरकार की तरह मौन नहीं रहती।