करूणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे उपराष्ट्रपति

करूणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे उपराष्ट्रपति

चेन्नई/दक्षिण भारतराज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि को देखने के लिए रविवार को कावेरी अस्पताल में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पहुंचे और उनका हालचाल जाना।अस्पताल के सूत्रों के अनुसार करूणानिधि की हालत फिलहाल ठीक है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है। करूणानिधि को पेशाब में इन्फेक्शन के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उप राष्ट्रपति लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में रहे। उन्होंने करुणानिधि का उपचार कर रही डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उप राष्ट्रपति ने अस्पताल में मौजूद करुणानिधि के पुत्र और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन, उनकी पुत्री और सांसद कनिमोझी से भी बातचीत की।करुणनिधि के परिवार के लोग शनिवार से ही कावेरी अस्पताल में ही मौजूद हैं। स्टालिन तथा उनके ब़डे भाई एम के अलागिरि,पार्टी वरिष्ठ नेता दुरैमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा सहित द्रमुक के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल में मौजूद हैं और आईसीयू के बाहर बैठे हैं।उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रविवार को अपनी सरकारी यात्रा पर चेन्नई के एमएस फाउंडेशन के दौरे पर पहुंचे हैं। वहां के निर्धारित कार्यक्रम के बाद वेंकैया नायडू सीधे अस्पताल में करूणानिधि से मिलने गए । वेंकैया नायडू के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन भी अस्पताल गए थे। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहीत शनिवार को भी करूणानिधि से मिलने अस्पताल गए थे और करूणानिधि का इलाज कर रहे डाक्टरों की टीम से उन्होंने बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की प्रारंभिक जानकारी ली थी। ज्ञातव्य है कि ९३ वर्ष के करूणानिधि को बुखार और निम्न रक्तचाप के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था । शनिवार की रात अस्पताल द्वारा जारी किये गए बुलेटिन में डाक्टरों ने कहा था कि करूणानिधि के रक्तचाप को नियंत्रित कर लिया गया है मगर उनकी हालत पर डाक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे नजर रख रही है। करूणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है । उप राष्ट्रपति रविवार की सुबह नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित,उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। हवाईअड्डे से उप राष्ट्रपति नायडू सीधे एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने कृषि संबंधित विषय पर कृषि शोधकर्ताओं और कृषि पाठ्यक्रमों में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download