गौरी लंकेश की हत्या की जांच लगभग पूरी : रेड्डी

गौरी लंकेश की हत्या की जांच लगभग पूरी : रेड्डी

बेंगलूरु। गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दावा किया है कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। जल्दी ही अदालत में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है और गौरी लंकेश की हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा और गोलियां उसने ही हत्यारे को मुहैया करवाई थीं। बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में रेड्डी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह एसआईटी के जांच कार्य में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करना चाहते, इसलिए वह नहीं बता सकते हैं कि नवीन ही वास्तव में गौरी लंकेश की हत्या का दोषी है या नहीं। एसआईटी जल्दी ही इस मामले से संबंधित सभी जानकारियां अदालत में प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को दोषियों के बारे में कुछ निश्चित जानकारियां मिली हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ५ सितंबर को गौरी लंकेश की उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपने समाचार पत्र के दफ्तर से घर वापस लौट रही थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download