‘हेगड़े की जुबान काटने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम’

‘हेगड़े की जुबान काटने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम’

बेंगलूरु। कर्नाटक में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेग़डे की जुबान काटने वाले को एक करो़ड रुपये देंगे। कलबुर्गी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गुरुशंत पट्टेदार ने कहा कि उन्होंने इनाम घोषित किया है क्योंकि हेग़डे ने अपने एक बयान से दलितों, मुसलमानों, पिछ़डे वर्गों और धर्मनिरपेक्ष लोगों को पी़डा पहुंचाई। अपने आप को वरिष्ठ दलित नेता बताने वाले पट्टेदार ने कहा, हेग़डे के बयान के विरोध को लेकर मैं उनकी जुबान काटकर लाने वाले के लिए करो़ड रुपये का इनाम घोषित कर रहा हूं। पट्टेदार फिलहाल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जु़डे हुए हैं। उन्होंने कहा, हेग़डे की जुबान काटने वाले को मैं कितने का भी इनाम देने को तैयार हूं। केंद्रीय मंत्री हेग़डे ने धर्मनिरपेक्ष लोगों का उपहास उ़डाने वाला बयान देकर एक और विवाद को जन्म दे दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपनी ज़डों से अनजान होते हैं। कर्नाटक से पांच बार के लोकसभा सदस्य हेग़डे ने कहा था कि एक नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है।कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री हेग़डे ने कहा था, मुझे खुशी होगी क्योंकि वह व्यक्ति अपनी रगों में बह रहे खून के बारे में जानता है लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाया जाए जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download