प्रशंसक ने पेश की चाय और ब्रेड, तो खुद को रोक नहीं पाए जगन मोहन

प्रशंसक ने पेश की चाय और ब्रेड, तो खुद को रोक नहीं पाए जगन मोहन

अनंतपुर। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की २७वें दिन प्रजा संकल्प यात्रा का जिले में दूसरे दिन भी उत्साह के साथ स्वागत किया गया। जगन की पदयात्रा आज गुत्ती शहर से आरंभ हुई। पार्टी के नेता को स्थानीय लोगों ने अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया। जगन ने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें समस्याओं के निवारण का भरोसा दिलाया। जब जगन गुत्ती के सीमांत क्षेत्र पहुंचे तो वाईएसआर कांग्रेस के एक समर्थक ने जगन के लिए चाय और ब्रेड की पेशकश की। जगन मोहन ने उसकी आत्मीयता को समझते हुए उसकी पेशकश उतने ही प्यार से स्वीकार की। इससे पहले जगन मोहन रेड्डी ने पदयात्रा के दौरान प्याज और मूंगफली की खेती करनेवाले किसानों से बातचीत की। इन सभी किसानों ने जगन से फसल का सही दाम नहीं मिलने की शिकायत की। कुछ लोगों ने जगन को गुत्ती पेद्दा चेरुवु (ब़डा तालाब) को विकसित करने की आवश्यकता के बारे में बताया। जगन ने किसानों और स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह गुत्ती पेद्दा चेरुवु को विकसित करने पर निश्चित रूप से ध्यान देंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download