सत्र छोड़कर ठुमके लगाते अंबरीश पर लोगों ने निकाली भड़ास

सत्र छोड़कर ठुमके लगाते अंबरीश पर लोगों ने निकाली भड़ास

बेंगलूरु। सुवर्ण विधानसौधा बेलगावी में करीब ३० करो़ड रुपए खर्च कर विधानसभा का दस दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरु हुआ है जहां सत्र के पहले दो दिनांे में गिनती के विधायक ही सत्र में मौजूद थे बाकी की कुर्सियां यूं ही खाली प़डी थी। विधायकों का सत्र से गायब रहना आजकल आम बात सी हो गई है और ऐसा करते हुए उन्हें जरा भी अफसोस नहीं होता। हालांकि सत्र से गायब रहने वाले विधायकों पर जनता अब सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर भ़डास निकाल रही है। इस क्रम में अभिनेता से नेता बने कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अंबरीश को लोगों ने आ़डे हाथों लिया है। हमेशा अनुपस्थित रहने वाले विधायकों में अग्रणी अंबरीश ने पिछले साढे चार वर्ष के दौरान २१८ दिनों के १४ सत्रों में महज चार दिन उपस्थिति दर्ज कराई है। इस बार के बेलगावी सत्र से भी अंबरीश अब तक गायब चल रहे हैं लेकिन अंबरीश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद अंबरीश की काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल, विधायक अंबरीश विधानसभा सत्र छो़डकर एक म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने स्टेज पर जमकर डांस किया। ऐसे में लोग यह कह रहे हैं कि अंबरीश ने बेलगावी में जारी विधानसभा सत्र से ज्यादा महत्व बेंगलूरु में आयोजित म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम को दिया जो निर्वाचित प्रतिनिधि के तौर पर उनकी गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। अभिनेता से राजनेता बने अंबरीश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शायद अंबरीश को वोट केवल उनकी इस ‘ठुमके’’ लगाने वाली योग्यता की वजह से दिया गया था। वहीं कुछ यूजर ने तो उनके राजनेता बनने पर ही सवाल ख़डे कर दिए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अधिकांश कुर्सियां लगातार खाली नजर आ रही हैं। यहां तक कि सत्र के पहले दिन कोरम के अभाव के कारण कार्यवाही भी शुरु नहीं हो पाई थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download