बेग के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

बेग के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथित अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले राज्य के शहरी विकास एवं वक्फ मंत्री रोशन बेग के खिलाफ शनिवार को प्रदेश भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि बेग का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मोदी के खिलाफ काफी अभद्र भाषा बोल रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बेग की टिप्पणी को हर मानक पर अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि बेग अच्छी भाषा का उपयोग करना नहीं जानते हैं। इस बीच भाजपा ने शनिवार को बेग के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से मांग की कि वे रोशन बेग को मंत्रिमंडल से बाहर करें। द्धष्ठख् ·र्ैंय् ृय्द्यह्झ्ह्र फ्ष्ठ ंैं·र्ैंय्द्य, ·र्ैंब्य्, द्बष्ठद्यष्ठ द्नर्‍ झ्श्नथ्य्द्मद्बैंख़य्र्‍ ब्स्र द्बह्ख्रर्‍भाजपा की आलोचना के बाद बेग ने कहा कि उन्होंने व्यवसायियों से तमिल भाषा में जो सुना था, वह उसी को दोहरा रहे थे लेकिन वे तमिल ठीक से नहीं समझते हैं इसलिए उनकी टिप्पणियों को अलग अर्थ में लिया गया। बेग ने कहा कि मैं मेरे प्रधानमंत्री का बेहद सम्मान करता हूं। नरेन्द्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं और मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। बेग ने सफाई पेश करते हुए कहा, मैंने मोदी का अपमान नहीं किया है। मैं कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करता हूं और ना ही मैंने कभी प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने नौकरों के लिए भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता हूं्। बेग ने एक ट्वीट जारी कर भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा उनके खिलाफ ऐसे आरोप इसलिए लगा रही है क्योंकि भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है जिस पर वह मुझ पर निशाना साध सके। द्यह्प्रय्द्म द्धष्ठख् फ्ष्ठ द्नर्‍ द्धख्रत्रद्य द्धह्य घ्रु·र्ैंर्‍ ब्स् द्नय्ज्झ्य् दृ प्ष्ठह्लय्रुख्ह्झ्य्यसिद्दरामैया सरकार में मंत्री रोशन बेग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं से इससे भी बदतर टिप्पणियां सुनी हैं। उन्होंने कहा कि रोशन बेग ने जो कुछ बोला उससे ज्यादा बदतर शब्द हम भाजपा नेताआंे से सुन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि रोशन बेग ने जानबूझकर ऐसा नहीं कहा होगा। वेणुगोपाल ने कहा कि इस संबंध में बेग ने पहले ही मुझे स्पष्टीकरण दिया है। बावजूद इसके ऐसे शब्दों का प्रयोग सही नहीं है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News