इले्ट्रिरक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति लाएगा कर्नाटक

इले्ट्रिरक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति लाएगा कर्नाटक

बेंगलूरु। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य को इले्ट्रिरक वाहन राजधानी बनाने के इरादे से जल्द ही एक इले्ट्रिरक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति लाई जाएगी। राज्य के उद्योग मंत्री आरवी देशपांडे ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों में इले्ट्रिरक वाहन आ चुके हैं, यह भविष्य के लिए बेहद जरुरी है लेकिन इन वाहनों की बैट्री की लागत काफी ज्यादा है जिस कारण ऐसे वाहन काफी महंगे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक देश का पहला राज्य होगा जो इस दिशा में एक नई नीति लाएगा। इले्ट्रिरक वाहनों को कर्नाटक के परिवहन में शामिल करने हेतु व्यापक नीति पर हम चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही इस दिशा में नीति लाई जाएगी। इसके तहत इले्ट्रिरक वाहन और ऊर्जा भंडारण नीति लाई जाएगी जिससे कर्नाटक देश के समक्ष एक उदाहरण पेश करेगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News