बेंगलूरु के इन इलाकों में 17 अगस्त को होगी बिजली कटौती
बेंगलूरु के इन इलाकों में 17 अगस्त को होगी बिजली कटौती
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के कुछ इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती होगी। इस बारे में बेंगलूरु विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (बेसकॉम) ने जानकारी दी है कि 17 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बेंगलूरु शहर के कुछ इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
इसके तहत कचनायकनहल्ली, जिगनी लिंक रोड, बोम्मासांद्रा, बोम्मासांद्रा औद्योगिक क्षेत्र के दोनों ओर, चरण 1 और 2, डी-मार्ट के पीछे, एसीसी रोड, सुप्रजीत रोड, एसएलएन नगर, इन्फोसिस कॉलोनी, यरन्दहल्ली, आरके टाउनशिप और श्रीरामपुरा गांव में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।बेसकॉम ने एक बयान में कहा कि 220/66/11-केवी यरन्दहल्ली एमयूएसएस से रखरखाव और अन्य आपातकालीन कार्यों के कारण बिजली कटौती की जाएगी।
इससे पहले, सरजापुर, इटांगुर, होसाहल्ली, बिक्कानहल्ली, सोलेपुरा, नरसापुर, हरेनूर, सिल्क फार्म, सुल्तान पाल्या, टिंडलू आदि में 7 अगस्त को बिजली कटौती हुई थी।
वहीं, सिटी मार्केट, एवेन्यू रोड, बीवीके अयंगर रोड, आरटी रोड, सीटी रोड, चिकपेट, एसपी रोड, टाउन हॉल, जेसी रोड, केजी रोड, चामराजपेट, एमएम रोड, कलासिपल्या, विक्टोरिया अस्पताल, केआईएमएस, शंकरपुरा, मेडिकल कॉलेज और एसजे पार्क में 8 अगस्त को बिजली कटौती की गई थी।
जयनगर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बिजली कटौती हुई थी।