कर्नाटक के हुब्बली में उतरते समय इंडिगो के विमान का पहिया फटा
On
कर्नाटक के हुब्बली में उतरते समय इंडिगो के विमान का पहिया फटा
हुब्बली/भाषा। हुब्बली में हवाईअड्डे पर उतरते समय इंडिगो के विमान का एक टायर फट गया। बहरहाल, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में बताया, ‘इंडिगो एटीआर के कन्नूर से हुब्बली जाने वाले एक विमान का सोमवार को हुब्बली पहुंचने पर टायर फट गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। हुब्बली में विमान के रख-रखान का काम किया जा रहा है।’हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान ने सोमवार रात आठ बजकर तीन मिनट पर उतरने का प्रयास किया लेकिन विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण यह हवाईअड्डे पर नहीं उतरा। इसके बाद आठ बजकर 35 मिनट पर यह विमान हवाईअड्डे पर उतरा।
अधिकारी ने कहा, ‘शायद मुश्किल लैंडिंग और विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण विमान का टायर फट गया। सभी यात्री खुद ही विमान से उतरे और रात दो बजे रनवे को उड़ान के लिए तैयार कर लिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘विमान का परिचालन अब सामान्य है। घटना के बारे में वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया गया।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
हमास हमले की वर्षगांठ पर न्यूयॉर्क को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार
07 Sep 2024 20:25:34
Photo: PixaBay