कर्नाटक सरकार ने 512 करोड़ रुपए के तीसरे पैकेज की घोषणा की

कर्नाटक सरकार ने 512 करोड़ रुपए के तीसरे पैकेज की घोषणा की

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को करीब 512 करोड़ रुपए के तीसरे आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिसमें मक्का उगाने वाले किसानों को राहत दी गई और कोविड-19 से निजात पाने में जुटीं आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि दी गई।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि करीब दस लाख मक्का किसानों को पांच-पांच हजार रुपए दिए जाएंगे वहीं मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) को सहकारी संस्थानों के माध्यम से तीन-तीन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘करीब दस लाख मक्का किसान पीड़ित हैं क्योंकि उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, इसलिए मैंने निर्णय किया है कि हर किसान को पांच हजार रुपए की राहत दूंगा, यह करीब 500 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता है।’

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 40,250 आशा कार्यकर्ता हैं और प्रत्येक को तीन हजार रुपए मिलेंगे जो करीब 12.50 करोड़ रुपए होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘राज्य की माली हालत सही नहीं होने के बावजूद हमने समस्याग्रस्त लोगों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। पहला पैकेज 1,610 करोड़ रुपए, दूसरा 162 करोड़ रुपए और अब यह तीसरा पैकेज है।’

येडियुरप्पा नीत भाजपा की सरकार ने कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन से परेशान सब्जी एवं फल उगाने वाले किसानों, बुनकरों को बृहस्पतिवार को 162 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download