हैदराबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए शख्स का बेंगलूरु से रहा है ताल्लुक
हैदराबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए शख्स का बेंगलूरु से रहा है ताल्लुक
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तेलंगाना में जो 24 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उसका ताल्लुक बेंगलूरु से है। यह व्यक्ति हैदराबाद में कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया और अब उसे आइसोलेशन में रखा गया है। यह मंगलवार को भारत में रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस के दो नए मामलों में से एक है। इससे पहले, केरल में कोरोना वायरस जांच में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस संबंध में, तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि हैदराबाद में बेंगलूरु का 24 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ जांच में पॉजिटिव पाया गया है। उसने बस से हैदराबाद का सफर किया था। सरकार अब उस बस में सफर करने वाले अन्य यात्रियों की सेहत पर नजर रख रही है। वह 19 फरवरी को दुबई से बेंगलूरु पहुंचा, तीन दिन बाद वह 22 फरवरी को बस के जरिए हैदराबाद आया।तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इतेला राजेंद्र ने सोमवार को बताया, ‘वह शुरू में हैदराबाद के महेंद्रहिल्स इलाके में रहा और बाद में उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल शाम, उसे गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। बाद में, पुणे की एक लैब की एक अलग रिपोर्ट ने पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।’
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने लगभग 80 लोगों की पहचान की है, जो इस व्यक्ति के संपर्क में थे। इनमें बस के सहयात्री, परिजन, डॉक्टर और अपोलो अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं। कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिए उन सभी को निगरानी में रखा जाएगा।
मंत्री ने बताया, हमने कर्नाटक में अपने समकक्षों के साथ संबंधित कंपनी और बस का विवरण भी साझा किया है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि कोरोना वायरस पहली बार चीन में उत्पन्न हुआ और तब से 65 से अधिक देशों में फैल चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर इस वायरस के 89,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस अब तक करीब 3,000 लोगों की जान ले चुका है।