भाजपा के गौतम कुमार मकाना ने जीता बेंगलूरु महापौर चुनाव

भाजपा के गौतम कुमार मकाना ने जीता बेंगलूरु महापौर चुनाव

एम गौतम कुमार

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को महापौर और उप-महापौर दोनों पदों पर जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया। जोगुपाल्या से भाजपा पार्षद गौतम कुमार मकाना बेंगलूरु के मेयर चुने गए हैं। वहीं, बोमनहल्ली से भाजपा पार्षद सीआर राममोहन राजू उप-महापौर चुने गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
गौतम कुमार बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के 54वें मेयर होंगे। भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे गौतम कुमार की जीत से पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्हें खूब बधाइयां दी जा रही हैं।

बता दें कि गौतम कुमार ने 129 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस-जद (एस) समर्थित उम्मीदवार आरएस सत्यनारायण को 112 वोट मिले। उप-महापौर पद के लिए राममोहन राजू का मुकाबला गंगम्मा राजन्ना से था। राममोहन राजू को 129 और गंगम्मा को 116 वोट मिले।

गौतम कुमार बेंगलूरु के मेयर के रूप में कांग्रेस नेता गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन की जगह लेंगे। यह पहला मौका है जब भाजपा ने चार साल में इस पद को जीता है।

गौतम कुमार मकाना राजस्थानी मूल के जैन समाज के युवा हैं। पहली बार कोई जैन समाज से आया राजनेता स्थानीय निकाय चुनाव में शहर महापौर बन सका है। गौतम कुमार वाणिज्य में स्नातक हैं। वे पिछले नौ वर्षों से शांतिनगर विधानसभा क्षेत्र में जोगुपाल्या से पार्षद के रूप में सक्रिय रहे हैं।

शहर की बेहतरी के लिए योजना
एक साक्षात्कार में गौतम कुमार ने कहा कि वे शहर में कचरे की समस्या का समाधान करने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, इसके अलावा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सिंगल-यूज प्लास्टिक पर पाबंदी हो।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download