कर्नाटक की राजनीति में भूचाल, कांग्रेस-जद (एस) के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक की राजनीति में भूचाल, कांग्रेस-जद (एस) के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (एस) के गठबंधन वाली सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार में शामिल 11 विधायकों (कांग्रेस के 8 और जद (एस) के 3) ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, इन 11 बागी विधायकों ने बाद में राजभवन का रुख किया और राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।
Karnataka Congress in charge KC Venugopal is leaving for Bengaluru after 8 Congress & 3 JDS MLAs submitted their resignation https://t.co/yo7kaf69u2— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक सरकार के सामने यह स्थिति ऐसे समय में सामने आई है जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका गए हुए हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ब्रिटेन में हैं। जानकारी के अनुसार, वे रविवार को स्वदेश लौटेंगे। दूसरी ओर, भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि यदि सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से आमंत्रण मिला तो पार्टी इसके लिए तैयार है और येड्डियुरप्पा मुख्यमंत्री होंगे।
DV Sadananda Gowda, BJP: B S Yeddyurappa will be the Chief Minister if a new Government is formed (in Karnataka). https://t.co/SXfPqLpEA7
— ANI (@ANI) July 6, 2019
शनिवार को कर्नाटक की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब गठबंधन सरकार में शामिल 11 विधायक विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देने चले गए। जब विधानसभा अध्यक्ष अपने कार्यालय में नहीं मिले तो बागी विधायकों ने उनके सचिव को इस्तीफा सौंप दिया।
B. S. Yeddyurappa, BJP: People are watching the way DK Shivakumar is behaving. He tore resignation letters of some of the MLAs inside the Speaker's office, who had went to resign, it is condemnable. #Karnataka pic.twitter.com/ZGrdIYodLf
— ANI (@ANI) July 6, 2019
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीन विधायकों एसटी सोमशेखर, बैराठी बसवराज और मुनिरत्न ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सिद्दरामैया राज्य के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि यदि सिद्दरामैया को सरकार की कमान सौंपी जाती है तो वे इस्तीफा वापस ले लेंगे।
11 Karnataka Congress-JDS MLAs Mahesh Kumathalli, B C Patil, Ramesh Jarkiholi, Shivaram Hebbar, H. Vishwanath, Gopalaiah, Byrathi Basavaraj, Narayana Gowda, Munirathna, S.T. Somashekar & Pratap Gowda Patil are at the Raj Bhavan in Bengaluru. #Karnataka pic.twitter.com/VmHI3wATSk
— ANI (@ANI) July 6, 2019
इस घटनाक्रम के बारे में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे घर चले गए थे। उन्होंने अपने कार्यालय से कहा कि विधायकों का इस्तीफा ले लिया जाए। चूंकि कल यानी रविवार को अवकाश है। ऐसे में सोमवार को ही इस मामले को देखूंगा।
Karnataka: Rebel Congress-JDS MLAs who had submitted their resignations to the Speaker of the Assembly, met Governor Vajubhai Vala at the Raj Bhavan in Bengaluru, today. pic.twitter.com/82KyeiZpJE
— ANI (@ANI) July 6, 2019