‘यू-टर्न’ सरकार है केन्द्र की मोदी सरकार : सिद्दरामैया
‘यू-टर्न’ सरकार है केन्द्र की मोदी सरकार : सिद्दरामैया
मैसूरु। केन्द्र की सत्ता में आने के पूर्व और बाद में विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार के रवैये में आए कथित परिवर्तन को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को केन्द्र सरकार को ‘यू-टर्न’’ सरकार करार दिया। पेरियापटना एवं हुंसूर में विभिन्न विकास योजनाओं की शुरुआत के बाद सिद्दरामैया ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने यूपीए सरकार की ओर से लाए गए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विधेयक का विरोध किया था, लेकिन मोदी नीत भाजपा सरकार अब इसे लागू करना चाहती है। भाजपा जब विपक्ष में रहती है तब वह कुछ और बोलती है और जब सत्ता में आती है तब उसकी भाषा बदल जाती है। हालांकि कांग्रेस जिसने जीएसटी का प्रावधान किया था वह १ जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी के क्रियान्वयन के लिए तैयार है। किसानों के मुद्दे का जिक्र करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा राज्य सरकार से कृषि ऋण माफी की मांग कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार नियंत्रित सहकारी बैंकों का मात्र २२ प्रतिशत कृषि ऋण है। सिद्दरामैया ने कहा कि हमारी सरकार ने केन्द्र को पत्र लिखकर मांग की है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा जारी कृषि ऋण का पचास प्रतिशत माफ किया जाए, जो कुल कृषि ऋण का ७८ प्रतिशत है लेकिन केन्द्र की ओर से इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हम कुछ और दिनों तक केन्द्र की प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे और उसके बाद खुद का निर्णय लेंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर येड्डीयुरप्पा द्वारा केन्द्र पर दबाव न बनाने को लेकर उनकी आलोचना की। ·र्ैंद्मय्श्चट्ट·र्ैं ·र्ष्ठैं द्बत्रख्रय्त्रय् झ्यद्यझ्€प् उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान मेरी सरकार ने जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया और अब हमारी क़डी मेहनत के लिए हमें लोगों का आभार चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मतदाता परिपक्व हैं और भाजपा जो अभी से ही वर्ष-२०१८ के चुनावों के लिए जीत का जश्न मना रही है उसे सही तरीके से अपना फैसला सुनाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य के मतदाता कांग्रेस को दोबारा सत्तारुढ करेंगे और भाजपा एवं जनता दल (एस) के सभी दावांे को नकार देंगे।