बेंगलूरु में मुसीबतों भरी मूसलाधार बारिश बरकरार
बेंगलूरु में मुसीबतों भरी मूसलाधार बारिश बरकरार
- बारिश में सड़क के गड्ढे बने सिरदर्द
- कई इलाकों में फिर से घरों में घुसा पानी
- सितम्बर के पहले दो दिनों में हुई रिकॉर्ड बारिश
बेंगलूरु। मूसलाधार बारिश से पूरे दिन भीगते रहे बेंगलूरु में शनिवार को भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश हुई जिससे न सिर्फ निचले इलाकों में एक बार फिर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई बल्कि असंख्य गड्ढों से भरी शहर की सड़कों पर वाहनों को रेंगकर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। शनिवार तड़के शुरु हुई बारिश के दौरान शुरुआती अवधि में करीब 65 मिमी बारिश हुई जबकि बारिश का सिलसिला शाम के समय भी बरकरार रहा जिससे सितम्बर के पहले दो दिनों में इसे एक रिकॉर्ड बारिश माना जा रहा है। क्योंकि 1 सितम्बर को शहर में 72 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि आधी अधूरी तैयारियों और शहर के अस्त व्यस्त विकास के कारण बहुप्रतीक्षित बारिश में लगातार निचले इलाकों में पानी भरने का सिलसिला बरकरार रहा। शनिवार को एक बार फिर अनुग्रहा लेआउट, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला चौथे ब्लॉक के कई घरों में पानी घुस गया। इस दौरान एचएसआर लेआउट के पास स्थित सोमसुुंदरपाल्या झील का पानी अपने किनारों को लांघते हुए सड़क पर आ गया जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
Flooded #Veerasandra junction after the #rains @blrcitytraffic @BangaloreTimes1 @BengaluruRains pic.twitter.com/oqB2Ne5NQc
— Bengaluru Weather (@BngWeather) September 2, 2017