बेंगलूरु में मुसीबतों भरी मूसलाधार बारिश बरकरार

बेंगलूरु में मुसीबतों भरी मूसलाधार बारिश बरकरार

  • बारिश में सड़क के गड्‌ढे बने सिरदर्द
  • कई इलाकों में फिर से घरों में घुसा पानी
  • सितम्बर के पहले दो दिनों में हुई रिकॉर्ड बारिश

बेंगलूरु। मूसलाधार बारिश से पूरे दिन भीगते रहे बेंगलूरु में शनिवार को भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश हुई जिससे न सिर्फ निचले इलाकों में एक बार फिर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई बल्कि असंख्य गड्‌ढों से भरी शहर की सड़कों पर वाहनों को रेंगकर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। शनिवार तड़के शुरु हुई बारिश के दौरान शुरुआती अवधि में करीब 65 मिमी बारिश हुई जबकि बारिश का सिलसिला शाम के समय भी बरकरार रहा जिससे सितम्बर के पहले दो दिनों में इसे एक रिकॉर्ड बारिश माना जा रहा है। क्योंकि 1 सितम्बर को शहर में 72 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि आधी अधूरी तैयारियों और शहर के अस्त व्यस्त विकास के कारण बहुप्रतीक्षित बारिश में लगातार निचले इलाकों में पानी भरने का सिलसिला बरकरार रहा। शनिवार को एक बार फिर अनुग्रहा लेआउट, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला चौथे ब्लॉक के कई घरों में पानी घुस गया। इस दौरान एचएसआर लेआउट के पास स्थित सोमसुुंदरपाल्या झील का पानी अपने किनारों को लांघते हुए सड़क पर आ गया जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

Dakshin Bharat at Google News
गौरतलब है कि शुक्रवार को गुरुवार रात हुई भारी बारिश के बाद पूर्वी बेंगलूरु के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया था। बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के कंट्रोल रूम में बारिश जनित परेशानियों को लेकर पूरे दिन फोन कॉल आते रहे। बीबीएमपी के अनुसार मुख्यतः मारथहल्ली, एचएसआर लेआउट, कोरमंगला, बन्नरघट्टा रोड और इसरो लेआउट से शिकायतें आईं। बारिश के कारण न सिर्फ लोगों को घरों के भीतर परेशानी झेलनी पड़ी बल्कि लगभग पूरे शहर में ट्रैफिक जाम से परेशानी हुई। अधिकांश सड़कों की दयनीय स्थिति बारिश के दौरान और ज्यादा परेशानी खड़ी कर देती है और शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मंजर गड्‌ढों से युक्त सड़कों पर देखा गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह